: बस्ती में एक और पॉजिटिव केस, यूपी संख्या बढ़कर 118  
 


" alt="" aria-hidden="true" />लखनऊ,  कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में पहली मौत का मामला सामने आने के बाद बस्ती में अब संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को 25 सैंपल की जांच के दौरान एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 118 हो गई है।


बस्ती में कोरोना संक्रमित एक और मरीज के पाए जाने पर जिले में खलबली मच गई है। सोमवार को बस्ती के गांधीनगर मोहल्ला निवासी युवक हसनैन की कोरोना से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई थी। नया संक्रमित युवक हसनैन का करीबी बताया जा रहा है। हसनैन के अस्पताल में इलाज के दौरान वह हमेशा उससे मिलने जाता था। इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। संक्रमित युवक पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम गिदही का रहने वाला है। युवक बस्ती जिला अस्पताल में आइसोलेट है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद गिदही में स्वास्थ्य टीम पहुंच कर उसके परिवार वालों की जांच कर रही है। जिले के भी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है।


इससे पहले बुधवार को लखनऊ में कनाडा से लौटी महिला की सास के बाद ससुर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। रिटायर्ड कर्नल ससुर कोविड-19 से संक्रमित हैं। दिल्ली की तब्लीगी जमात से उत्तर प्रदेश में लौटे विदेशी के साथ प्रदेश के नागरिकों के कारण अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है।