इस व्यवस्था की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई

इसी प्रकार  इस व्यवस्था की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा राशन/किराना दुकान एवं सब्जी प्रदान करने की व्यवस्था की निगरानी की जावेगी। नागरिक किराना/राशन दुकान एवं सब्जी लाने एंव लेजाने के दौरान मास्क का उपयोग करेगे। साथ ही अपना परिचय पत्र/आईडी भी साथ में लायेगे।
श्योपुर शहर में विभाजित 04 सेंक्टरो के अंतर्गत प्रथम सेक्टर में प्रभारी तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल बस स्टेण्ड से लेकर सुबात कचहरी की दोनो साइड एवं दाये तरफ पुल दरवाजा बडौदा गेट तथा भोई मोहल्ला, बाय तरफ बालापुरा तक। इसी प्रकार दूसरे सेक्टर में नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह श्योपुर को सोईकलां से लेकर बस स्टेण्ड श्योपुर तक मुख्य सडक के दोनो तरफ, दाये तरफ बस स्टेण्ड के पीछे सीप नदी तक, बाय तरफ चंबल काॅलोनी, ब्लाॅक काॅलोनी, बायपास रोड तक की व्यवस्था सौपी गई है।
इसी प्रकार तीसरे सेक्टर में राजस्व निरीक्षण श्री टीएस लकडा को बस स्टेण्ड से जैदा तिराहे तक मुख्य सडक के दोनो तरफ एवं दायी तरफ सीप नदी तक तथा बाय तरफ पुराना अस्पताल तक तथा उसके पीछे नाले तक व पुल दरवाजे तक की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा चैथे सेक्टर में राजस्व निरीक्षक श्री श्रीपाल अकोदिया को सुबात चैराहे से  श्योपुर किला, बगवाज, शिवपुरी रोड, आनन्द नगर, मुख्य सडक के दोनो तरफ की जिम्मेदारी सौपी गई है।