श्योपुर शहर में ठेलो के माध्यम से वार्ड में ही सब्जी प्रदान करने की सुविधा

शहरी एवं ग्रामीण ़क्षेत्रो में किराना/राशन दुकान खोलने की कल से नई व्यवस्था

श्योपुर शहर को 04 सेंक्टरो में विभाजित कर अधिकारियों की तैनाती
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले के श्योपुर, विजयपुर, बडौदा एंव कराहल तथा वीरपुर में किराना/राशन दुकान खोलने की नई व्यवस्था 03 अपै्रल से शुरू करने के संबध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुक्रम में एसडीएम श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किराना/राशन दुकान खोलने की दिशा में निर्देश जारी कर दिये गये है।
जारी आदेश के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में पृथक-पृथक तिथियों में व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत लाॅकडाउन के दौरान श्योपुर, विजयपुर, बडौदा, कराहल एवं वीरपुर की किराना/राशन दुकान सम तिथि 2,4,6,8,10,12 अपै्रल 2020 में समय 07 बजे से 12 बजे तक खुली रहेगी। इसी प्रकार विषम तिथि/दिन 3,5,7,9,11,13 अपै्रल 2020 को नही खोली जावेगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के नगरीय क्षेत्र श्योपुर, विजयपुर एवं बडौदा में सब्जी मंडी नही खोली जावेगी। बल्कि इन शहरी क्षेत्रो में वार्डवार सब्जी प्रदान करने की सुविधा ठेलो के माध्यम से सुनिश्चित की गई है। जिसमें श्योपुर शहर को 04 सेंक्टर में भिवाजित किया गया है। जिसके अतंर्गत एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में कोई भी नही जावेगा। बल्कि अपने सेक्टर के वार्ड में आने वाले ठेला से ही सब्जी खरीदेगे। इसी प्रकार कराहल एवं वीरपुर ग्रामीण इलाके में सब्जी की दुकान यथावत खुली रहेगी।